जितनी दुनिया मैंने अब तक देखी है और जितना तजुर्बा मुझे है, मैंने ज़्यादातर राम मन्दिर ही देखे हैं लेकिन बुंदेलखंड में रहते हुए कुछ लक्ष्मण मन्दिर भी देखने को मिले उनमे से एक के दर्शन कर लीजिये।
वैसे मैं आप को बता दूँ के न तो मैंने ज़्यादा दुनिया देखी और न ही इतना तजुर्बा है मुझे के मैं इस बात की गहराई में जाऊ के राम मन्दिर ज़्यादा हैं या लक्ष्मण हैं मेरा मकसद तो आपका परिचय चन्देरी के लक्ष्मण मन्दिर से करवाने का है बिना किसी बहस में पड़े, और वैसे भी जहाँ लक्ष्मण हों वहाँ राम न हों ये तो असंभव है।
No comments:
Post a Comment