Saturday, October 6, 2018

इंडिया विथ लोकल्स और हिंदुस्तान के कुछ बेहतरीन blogger's के साथ शुरू हुआ नया अभियान #letspromotechanderi, ये मेरे लिए भी एक नए रंग के सफर का आगाज़ है क्योंकि अब तक तमाम देसी और विदेशी पर्यटकों को अपना शहर दिखाया और घुमाया।
लेकिन ये पहली बार हुआ कि चन्देरी के लोगों को चन्देरी दिखाने का मौका मिला, सही मायनों में ये एक बेहतरीन तरीका है पर्यटन व्यापार को बढ़ावा देने का क्योंकि जब तक आप के अपने सूबे के लोग अपने इतिहास से वाक़िफ नहीं होंगे उन्हें खुद की कीमत नही मालूम चलेगी मुझे इस बात का ज़रा भी अंदाज़ नही के ये पोस्ट कितने लोगों तक जाएगी लेकिन अगर इसकी वजह से एक घुमक्कड़ भी चन्देरी तक आ जाता है तो मैं समझूँगा के मेरी कोशिश कामयाब हुई....

आप सभी के इंतेज़ार में मैं और मेरा शहर।
सय्यद नदीम अहमद जाफ़री
चलित दूरभाष +९१-९९०८२६२००७ ये थोड़ा ज़्यादा हो गया शायद ख़ैर...
Cell:+91-9907262007 or +91-9329678007
Email: jemsjafri@gmail.com




1 comment: